हरिद्वार । धर्मनगरी में कांवड़ मेला पूरे चरम पर पहुंच गया है। हाईवे में हरिद्वार से दिल्ली कांवड़ियों की लाइन नहीं टूट रही है। जगह-जगह लोग उनका स्वागत करने में जुटे हैं। 2009 के बाद पहला मौका है, जब कांवड़ियों की हाईवे पर इस कदर भीड़ दिख रही है। वर्ष 2009 से पहले हाईवे पर कांवड़िए जल भरकर वापसी करते थे, लेकिन 2009 के बाद कांवड़ पटरी पर उन्हें चलाया गया, जो अभी तक चालू है। पहली बार एक ओर का हाईवे कांवड़ियों के लिए रिजर्व रखा गया। इसमें पैदल और डाक दोनों तरह के कांवड़िए चल रहे हैं। हरिद्वार से दिल्ली तक कांवड़ियों की लाइन देखी जा सकती है। शाम से लेकर सुबह सात बजे तक कांवड़ियों की संख्या अधिक दिखाई पड़ रही है।
Leave a Reply