हरिद्वार । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीपीडीओ और अन्य पदों की भर्ती परीक्षा में लाखों रुपये लेकर पेपर बेचने समेत तमाम विभागों में भर्ती परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कनखल और भीमगोड़ा चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भर्ती घोटाला, खनन घोटाला, शिक्षा भर्ती घोटाला को लेकर चौक बाजार कनखल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में धामी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी पूर्व पालिका ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा कर रही है जहां एक और भर्ती घोटाला उजागर हुआ है वहीं दूसरी ओर खनन बंद होने के बाद भी प्रदेश के कोने-कोने में गांव-गांव में अवैध खनन सुचारू रूप से सरकार के संरक्षण में अफसरों की मिलीभगत से चलाया जा रहा है। शुभम अग्रवाल ने कहा कि गरीब बेरोजगार युवाओं का रोजगार छीनने का जो यह षड्यंत्र धामी सरकार ने किया है यह कतई भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रवीश भटीजा, पार्षद उदयवीर चौहान, जतिन हांडा और रकित वालिया ने कहा जो जीरो टॉलरेंस की बात करते थे डबल इंजन की बात करते थे। वहीं युवाओं का रोजगार छीनने का काम कर रही है।
Leave a Reply