बीएचईएल ने जरूरतमदों के लिए खाद्य सामग्री वितरण के लिए अपर मेलाधिकारी को सौंपी, निदेशक संजय गुलाटी ने कहा विकट परिस्थिति में सबका दायित्व कोरोना से प्रभावित लोगों की करें सहायता

हरिद्वार । भारत सहित विश्व के अनेक देश आज कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे हैं । इस संदर्भ में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी तथा बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका रश्मि गुलाटी ने कारपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत कोरोना वायरस की आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों की सहायतार्थ खाद्य सामग्री के पैकेट हरिद्वार के अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह को सौंपे। संजय गुलाटी ने कहा है कि ऐसी विकट परिस्थिति में यह हम सबका दायित्व है कि हम अपने समाज के उस वर्ग की ओर विशेष ध्यान दें जो कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है । हरबीर सिंह ने बीएचईएल द्वारा बढ़ाए गए इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की । उल्लेखनीय है कि प्रशासन को सौंपी गई खाद्य सामग्री के पैकेट में दाल, चावल, आटा, नमक, चीनी तेल आदि शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share