रुड़की में मिला कोरोना पाॅजिटिव, जमात से लौटे व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 17
रुड़की । हरिद्वार जनपद में कोरोनो का पहला केस सामने आया है। रुड़की में जमात से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसका उपचार रुड़की के सिविल अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। इसके बाद उत्तराखंड में कोरोना के कुल मरीजो की संख्या 17 हो गयी है। जानकारी के अनुसार रुड़की ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 25 वर्षीय युवक 11 मार्च को राजस्थान के अलवर में जमात पर गया था वह वहां से 31 मार्च को वापस लौटा तो उसमें कोरोना के लक्षण मिले। उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। जहां से सेम्पल लेकर हल्द्वानी लैब भेजे गए थे आज सेम्पल की रिपोर्ट मिली जिसमें उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोरोना से पॉजिटिव मिला यह हरिद्वार जिले का पहला व्यक्ति है वहीं इसकी रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कम्प मच गया। अब तक प्रदेश में कोरोना के 16 मरीज पॉजिटिव थे इसके मिलने के बाद अब कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 17 हो गयी है। रुड़की सिविल अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि उक्त मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। वहीं युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम का गांव में जमावड़ा लगा हुआ है।उसके परिवार को पहले ही स्वस्थ्य विभाग द्वारा होम क़वारेंटिंन किया हुआ था।