उपजिलाधिकारी के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की में तीन लोग गिरफ्तार, श्मशान घाट की भूमि पर निर्माण के प्रकरण को लेकर धरना दे रहे थे ग्रामीण

भगवानपुर । गत दिवस उप जिला अधिकारी के साथ हुई अभद्रता धक्का-मुक्की के चलते न्यायालय के पेशकार ने पुलिस को तहरीर देकर अभद्रता वह धक्का-मुक्की व सरकारी कार्य मे बाधा डालने वाले 8 लोगों को नाम दर्ज करते हुए 60 से 70 लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की पुलिस में तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने के साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर खेड़ी शिकोहपुर गांव के मजरे गांजा माजरा के ग्रामीण श्मशान घाट की भूमि पर निर्माण के प्रकरण को लेकर उप जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। तभी बैठक समाप्त कर लौट रहे उप जिला अधिकारी के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अभद्रता, धक्का-मुक्की करने लगे कार्यालय में उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने उप जिला अधिकारी को धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों की भीड़ से किसी तरह बाहर निकाला जिस पर न्यायालय के पेशकार विजयपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए 8 लोगों को नाम दर्ज कर 60 से 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की पुलिस ने न्यायालय के पेशकार की तहरीर के आधार पर नाम दर्ज राजेश, दीपक, प्रेमचंद ,मिंटू, फूल सिंह, नरेश कुमार, नीतीश काम्बोज, सफाद व 60 से 70 लोगों के खिलाफ सम्बंधित धारा 143, 186, 504, 353, 341 में मामला दर्ज करने के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि उप जिला अधिकारी के साथ हुई धक्का-मुक्की अभद्रता के प्रेमचंद, दीपक व राजेश निवासी गांजा माजरा को गिरफ्तार किया गया है जिन को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share