लाॅकडाउन में दिनदहाड़े बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूट, 55 हजार रुपए की नगदी ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस
झबरेड़ा । झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिससे क्षेत्र में खलबली सी मच गई है। आपको बता दें कि खजूरी ग्राम में विक्रांत एंड कार्तिक फीलिंग स्टेशन नामक पैट्रोल पम्प पर आज कुछ समय पहले दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेल्समैन से बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया है। पेट्रोल पंप के मालिक विक्रांत त्यागी के अनुसार दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल पर तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर सेल्समैन से लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की रकम 50 से 55 हजार बताई जा रही है। रुड़की नंदविहार में रहने वाले विक्रांत त्यागी ने पुलिस को सूचना दे दी है। वहीं ऐसे समय पर जहाँ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और क्षेत्र में इस तरह की बड़ी घटना घट जाती है ये बहुत चिंता का विषय है। मौके पर जांच के लिए एसएसपी हरिद्वार समेत आलाधिकारी पहुंच चुके हैं और पूरी घटना की जानकारी ले रहे हैं।