लाॅकडाउन की अवधि बढ़ने से शराब और बीयर की दुकान 3 मई तक बंद करने के आदेश, जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जारी किए आदेश
हरिद्वार । लॉकडाउन की अवधि बढ़ने का साथ ही शराब की दुकानें कॉलेज आने का समय अभी 3 मई तक बढ़ा दिया गया है जिला अधिकारी हरिद्वार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार लॉक डाउन की अवधि में 22 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को प्रभावित करने वाली दुकानों को बंद करने के आदेश लॉकडाउन के जारी रहने तक दिए थे जो कि लॉकडाउन होने तक किये गए थे। अब एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद शराब की दुकानों को 3 मई की रात्रि 11:59 या अग्रिम आदेशों तक बन्द करने की घोषणा की गई है। इस दौरान सभी देशी/विदेशी मदिरा एवं बियर के थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें बन्द रहेंगी।