पैरामिलिट्री फोर्स ने संभाली हरिद्वार की कमान, लॉकडाउन का पालन न होने के कारण भेजी गई पैरामिलिट्री फोर्स, जनपद में पांच मरीज मिलने के बाद पैरामिलिट्री को शहर व देहात की सुरक्षा की कमान

हरिद्वार । हरिद्वार में कोरोना के वारयरस संक्रमण के पांच मरीज मिलने के बाद अब हरिद्वार शहर और देहात के क्षेत्रों में सुरक्षा की कमान पैरामिलिट्री फोर्स संभालेगी। दो कंपनी हरिद्वार पहुंच चुकी है। एक कंपनी सिटी और एक देहात में ड्यूटी करेगी। बताया जा रहा है कि हरिद्वार में लॉकडाउन का ठीक तरह से पालन न होने के कारण पैरामिलिट्री फोर्स भेजी गई है। 21 दिन का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अब दोबारा 19 दिन का लॉकडाउन किया गया है। 21 दिन के लॉकडाउन में हरिद्वार पुलिस की काफी शिकायतें हुई थीं। जिसमें कहा गया था कि पुलिस ने ठीक तरह से लॉकडाउन का पालन नहीं कराया। वहीं हरिद्वार जिले में पांच मरीज मिलने के बाद जिले के कई इलाके पांवधोई, नील खुदाना, लक्सर का बहादरपुर खादर, रुड़की का पनियाला गांव, मानकमजरा समेत कई गांवों को सील किया गया है। वहीं ज्वालापुर के सात इलाकों को बफर जोन में तब्दील किया गया है। इतना सब करने के बावजूद भी लोग बाहर निकल रहे थे। बुधवार को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराये जाने के लिए एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने पैरामिलिट्री फोर्स रेपिड एक्शन फोर्स(आरएएफ) के साथ संयुक्त रूप से ज्वालापुर के पांवधोई, कस्साबान, हज्जाबान, चौहानान, नील खुदाना, लकडहारान समेत ज्वालापुर के कई हिस्सों में फ्लैग मार्च किया। बाद में कनखल के जगजीतपुर, रानीपुर कोतवाली के समेलमपुर और सिडकुल थाना क्षेत्र के कई गांवों में फ्लैग मार्च करते हुए पैरामिलिट्री फोर्स पहुंची। इस दौरान एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। कोई आवश्यक कार्य होने पर ही जो समय सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है उसीके अनुसार घर से बाहर निकलें। कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तत्काल हरिद्वार पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर या निकटवर्ती थाने या चौकी पर दें। अपील करते हुए कहा कि घर में तथा घर से बाहर निकलने पर भी मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करें। इस मौके पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ सदर डॉ. पूर्णिमा गर्ग, ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव, विकास भारद्वाज, प्रशांत बहुगुणा समेत कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहेचुनिंदा बैरियर पर होगी ड्यूटी पैरामिलिट्री फोर्स की कुछ चुनिंदा बैरियर पर ही ड्यूटी लगाई जाएगी। शहरी इलाकों में ज्वालापुर में विशेष निगाह है। जहां इनकी ड्यूटी लगाई जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share