हरिद्वार में लॉकडाउन में पहली बार लगेगा रक्तदान शिविर, आर्यनगर स्थित चित्रा गार्डन में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक लगाया जाएगा शिविर
हरिद्वार । हरिद्वार में लॉकडाउन में पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित होने जा रहा है। शुक्रवार को आर्यनगर स्थित चित्रा गार्डन में सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक शिविर लगाया जाएगा। प्रशासन के निर्देशानुसार सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए शिविर में 50 से 60 लोग ही रक्तदान करेंगे। लॉकडाउन के दौरान रक्तदान शिविर के आयोजन पर रोक लग गई थी। इसके बाद रक्तदान के लिए ब्लड बैंक पहुंचने वाले रक्तदाताओं की संख्या भी एकाएक घट गई। नतीजा यह हुआ कि हरिद्वार ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई। ब्लड वॉलंटियर ग्रुप हरिद्वार के संयोजक अनिल अरोड़ा ने बताया कि शुक्रवार को आर्यनगर स्थित चित्रा गार्डन और रविवार को निर्मला छावनी के पास वेदा ग्रीन में शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए 50-60 लोग ही शिविर में रक्तदान करेंगे। सदस्य शेखर सतीजा ने बताया ने रक्तदान के इच्छुक लोगों के पंजीकरण किए जा रहे हैं।