रुड़की में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, लॉकडाउन का उल्ल्ंघन करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
रुड़की । रुड़की में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च निकालकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को अपनी मौजूदगी का अहसास करवाया।लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। हरिद्वार जिले में अब तक पांच कोरोना पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं। इन क्षेत्रों को प्रशासन ने सील करा दिया है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में पुलिस जुटी थी। अब रैपिड एक्शन फोर्स को भी लगा दिया गया है। कई लोग सड़क पर अनावश्यक घूम कर लॉकडाउन तोड़ रहे थे। पुलिस कभी समझाकर तो कभी बल प्रयोग कर उन्हें घरों में रहने को कह रही थी। अब पुलिस के साथ आरएएफ ने भी मोर्चा संभाला है। लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन कराने की पूरी तैयारी की गई है। गुरुवार को पुलिस ने आरएएफ के जवानों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च सिविल लाइंस कोतवाली से शुरू होकर सिविल लाइंस बाजार, मेनबाजार, सोत मोहल्ला, सत्ती मोहल्ला, मच्छी मोहल्ला, रामपुर, सालियर, रामनगर, आजाद नगर, गणेशपुर आदि क्षेत्रों में होते हुए सिविल लाइंस में संपन्न हुआ। सीओ रुड़की चन्दन सिंह बिष्ट ने बताया कि लॉकडाउन का उल्ल्ंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर इंस्पेक्टर गंगनहर राजेश साह, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस अमरजीत सिंह, यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम आदि मौजूद रहे।