गढ़वाल मंडलायुक्त और आईजी गढ़वाल ने पूर्ण रूप से लॉक डाउन किए गए इलाकों का निरीक्षण किया, कहा क्वारंटाइन लोगों को हर जरुरी सामान मुहैया कराएंगें
हरिद्वार । गुरुवार को गढ़वाल मंडलायुक्त रविनाथ रमन और आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद पूरी तरह लॉक डाउन किए गए इलाकों का निरीक्षण किया। रुड़की ब्लाक के पनियाला, भगवानपुर के मानक मजरा और लक्सर के बहादरपुर खादर गांव में जाकर पूरे हालात की जानकारी ली। उन्होंने गांव में क्वारंटाइन किए गए लोगों को हर जरुरी सामान समय रहते मुहैया कराने के निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिए। राहत कैंपों में जाकर भी लोगों से बातचीत की। रुड़की, भगवानपुर और लक्सर में बनाए गए राहत शिविरों में लोगों से बातचीत की। लोगों ने वापस अपने घर भेजने की मांग की। कमिश्नर ने सभी को आश्वस्त किया कि परिस्थिति पूरी तरह राज्य और जिला प्रशासन के नियंत्रण में नजर आती है तो उन्हें वापस भेजने का काम किया जाएगा।कहा कि वह लोग यहां रहकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं। बंदिश न समझकर स्वेच्छा से लॉक डाउन का पालन करने को कहा।