पूर्व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष समेत छ के खिलाफ केस दर्ज, वाल्मीकि बस्ती में की थी मारपीट
हरिद्वार । विवादित छात्र नेता और पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष अमरदीप चौधरी समेत छह लोगों के खिलाफ मारपीट के मामले में केस दर्ज किया गया है। घटना बीते गुरुवार रात की है, जब अमरदीप चौधरी और छात्र अक्षय राठी ने अपने चार साथियों के साथ अंकित पुत्र स्व. छोटे लाल व राजन पुत्र आनंद और बंटी पुत्र सोमपाल निवासी वाल्मीकि बस्ती गुरुकुल के साथ मारपीट की। मारपीट वाल्मीकि बस्ती में हुई थी। जहां अमरदीप अपने दोस्तों के कमरे में आया था। बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इससे कुछ दिन पहले वाल्मीकि बस्ती के एक युवक रितिक पुत्र अनिल के साथ भी मारपीट की थी। तब बंटी और उसके साथियों ने अमरदीप चौधरी और उसके साथियों से रितिक को बचाया था। आरोप है कि तभी से अमरदीप और उसके साथी बंटी से रंजिश पाले हुए थे। पुलिस ने बंटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ विकास भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है।