छात्रों के लिए वरदान सबित हो रहा है प्रेरणा नि:शुल्क कोचिंग सेंटर: डॉ. राघवेंद्र
बहादराबाद । राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा संचालित प्रेरणा नि:शुल्क कोचिंग सेंटर एवं कौशल विकास केंद्र द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए एक व्याख्यान श्री मुकुल धीमान व अर्जुन कुमार द्वारा आयोजित किया गया उन्होंने कहा कि प्रेरणा कोचिंग सेंटर से जरूरतमंद और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए यहाँ से नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने का एक सुनहरा अवसर है। मुकुल धीमान ने कहा कि प्रेरणा नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे -केंद्रीय /राज्य स्तरीय लोक सेवाओं/ आई.बी.पी.एस./ बैंक पी.ओ./ एस.एस.सी. रेलवे आदि की परीक्षाओं के लिए तैयारी कराई जाती है इस वर्ष सप्तम प्रवेश परीक्षा-2022 दिनांक 07 जनवरी, 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक पन्नालाल भल्ला मुंसिपल इंटर कॉलेज देवपुरा चौक हरिद्वार में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है इच्छुक अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए दिनांक-30/12/2022 तक आवेदन आवेदन कर सकते हैं प्रेरणा निशुल्क कोचिंग सेंटर में लगभग प्रतिवर्ष 100 छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जाता है प्रेरणा कोचिंग से पढ़ाई कर बहुत छात्र सरकारी नौकरी पा चुके हैं। राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा संचालित प्रेरणा नि:शुल्क कोचिंग सेंटर एवं कौशल विकास केंद्र वरदान सबित हो रहा है यहां पर छात्र नि:शुल्क कोचिंग लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने का जिला प्रशासन का यह कदम बहुत ही प्रशंसनीय है। डॉ. चौहान ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लगन, मेहनत और लक्ष्य निर्धारण करना आवश्यक है। किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के तथ्यों एवं विषय को बारीकी से समझ कर पढ़ने की आवश्यकता होती है। जिस भी विषय को पढ़ें भली-भांति समझे। तथा समय का सदुपयोग करें और पूर्ण विश्वास के साथ तैयारी को जारी रख कर अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं।