लोकतांत्रिक जनमोर्चा की ओर से आज “तेरी मेरी रसोई” गणेशपुर में गरीब लोगों के भोजन की व्यवस्था कराई गई, संयोजक सुभाष सैनी ने समिति के लोगों को दी बधाई, कहा यह सराहनीय कार्य
रुड़की । नगर व क्षेत्र में जहां शासन /प्रशासन महामारी के संकट के विरुद्ध हर जोखिम लेकर लड़ाई लड़ रहा है वहीं सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि ,पदाधिकारी विभिन्न सामाजिक संगठनों के जिम्मेदार लोग असहाय, गरीब, लाचार लोगों को भूखा न सोने देने का संकल्प लेकर दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं गैर राजनीतिक संगठन लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की ओर से भी अपनी सेवाएं नगर व क्षेत्र में लगातार दी जा रही हैं। लोकतांत्रिक जनमोर्चा की ओर से आज “तेरी मेरी रसोई” गणेशपुर रुड़की में इस क्षेत्र के गरीब, असहाय परिवारों को भोजन वितरण की व्यवस्था कराई । संयोजक सुभाष सैनी ने इस मौके पर” तेरी मेरी रसोई” गणेशपुर गुर्जर युवा समिति के संचालकों को भी बधाई दी जो क्षेत्र के गरीब लोगों में अनवरत भोजन की सेवा दे रहे हैं । लोकतांत्रिक जनमोर्चा की ओर से वार्डों में और गांव में पदाधिकारी अपनी अपनी ओर से यथासंभव सेवा में लगे हुए हैं। अभी बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में ग्राम माजरा में लोकतांत्रिक जनमोर्चा की ओर से गरीब परिवारों में आटा वितरित किया गया था।