रुड़की में वाट्सअप ग्रुप एडमिनों पर मुकदमा, आपत्तिजनक ऑडियो और पोस्ट डालने के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस ने शुरू की जांच

रुड़की । पुलिस ने वाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक ऑडियो और पोस्ट डालने के आरोप में ग्रुप एडमिनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर गंगनहर की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।इस वक्त कोरोना महामारी से देश जूझ रहा है। कई लोग सोशल साइट पर गलत पोस्ट डाल रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन की ओर से पनियाला गांव को सील कर दिया गया था। गंगनहर कोतवाली को सूचना मिली की पनियाला में कुछ लोगों की ओर से एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप में आपत्तिजनक ऑडियो और पोस्ट कर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। मामले में जानकारी मिलने के बाद इंस्पेक्टर गंगनहर राजेश साह ने मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि एक जाति, समूह, वर्ग को उकसाने व बरगलाने का दुष्प्रचार किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन को लेकर भी कई आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए हैं। ग्रुप एडमिन गांव के ही लोग हैं और गांव के ही लोग इसके सदस्य हैं। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि वाट्सअए ग्रुप एडमिन मोहम्मद हयात, सद्दाम राय, राव अकरम खान और अन्य व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share