गन्ना भुगतान के लिए सुशील राठी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कहा कोरोना महामारी में भी किसान कार्य कर रहे है, आर्थिक संकट से जूझ रहे है किसान
रुड़की । किसान नेता एवं लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी से गन्ने का बकाया भुगतान दिलवाने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भेजे पत्र में सुशील राठी ने बताया कि उत्तम शुगर मिल का पेराई सत्र 10 नवंबर 2019 को आरंभ हुआ था, जिसमें से चीनी मिल द्वारा अभी तक केवल 18 जनवरी 2020 तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान ही किया गया है, किसानों को गन्ना भुगतान न होने के स्थिति में बड़ी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिला सहकारी बैंक के निदेशक सुशील राठी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में भी किसान अपनी जान जोखिम में डालकर कृषि कार्य कर रहे हैं, वहीं भुगतान न होने के कारण किसानों के सामने आर्थिक संकट गहराने लगा है, उन्हें जीविका चलाने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खाद बीज आदि खरीदने के लिए भी किसानों के पास पैसे नहीं हैं, सुशील राठी ने पत्र के माध्यम से बताया कि लगभग 100 दिनों का गन्ना भुगतान मिल पर बकाया है जो करीब 100 करोड से अधिक धनराशि का है, उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों का गन्ना भुगतान करवाने का कष्ट करें, ताकि किसान अपनी जीविका आसानी से गुजर बसर कर सकें।