आनंदपाल मुठभेड़ मामले में वसुंधरा राजे से टकरा गए थे लोकेंद्र सिंह कालवी, कांटों से भरा रहा है सफर

जयपुर । राजस्थान में श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का निधन हो गया है। कालवी ने राजपूत समाज के यूथ को एक मंच पर लाने के लिए करणी सेना का गठन किया था। करण सेना का युवाओं में जबर्दस्त प्रभाव था। वसुंधरा सरकार में गैंगस्टर आनंदपाल मुठभेड़ मामले में कालवी नाराज हो गए थे। कालवी ने एक चुनावी डिबेट में बीजेपी को विधानसभा चुनाव 2018 में हराने की चुनौती दे डाली थी। कालवी ने आनंदपाल फर्जी मुठभेड़ का मामला उठाते हुए कहा था बीजेपी को चुनाव में हराएंगे। बीजेपी को राजपूत समाज माफ नहीं करेगा। कालवी ने आनंदपाल के पैतृक गांव सांवराद में जनसभा कर तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा था।

बता दें जयपुर के एस. एम. एस. अस्पताल में सोमवार देर रात लोकेंद्र सिंह कालवी का निधन हो गया। कालवी का निधन हृदयाघात (कॉर्डियक अरेस्ट) के कारण हुआ बताया जा रहा है। वैसे उनका जून 2022 से लम्बे समय से अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक आने के कारण इलाज चल रहा था। कालवी का अंतिम संस्कार नागौर जिले के उनके पैतृक कालवी गांव मे आज (मंगलवार) 14 मार्च को दोपहर 2:15 किया जाएगा।लोकेंद्र सिंह कालवी अपने समाज के मुद्दों को लेकर कालवी पिछले डेढ़ दशक से काफी मुखर रहे हैं। भड़काऊ मुद्दे उन तक चले आते हैं या वो खुद ऐसे मुद्दों तक चले जाते हैं। वह जोधा अकबर फ़िल्म के ख़िलाफ़ अभियान चलाकर सुर्खियों में आए थे। मगर फिल्म पद्मावत मुद्दे ने उनकी सुर्खियों का फलक बड़ा कर दिया। मध्य राजस्थान के नागौर जिले के कालवी गांव में जन्मे लोकेन्द्र सिंह कालवी को यह सब विरासत में मिला है। उनके पिता कल्याण सिंह कालवी थोड़े-थोड़े वक्त के लिए राज्य और केंद्र में मंत्री रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *