पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर जागरूकता रैली का आयोजन
पिथौरागढ़ । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस प्रातः कालीन क्रियाकलापों के पश्चात योगाभ्यास ईश प्रार्थना तथा राष्ट्रगान के साथ शिविर आरंभ हुआ । प्रातः अल्पाहार के पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा तल्ला जैती और नमजला में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। तल्ला जैती में स्थानीय किसानों के मत्स्य तालाबों का भ्रमण करके रेनबो ट्राउट मछलियों के उत्पादन के विषय में जानकारी एकत्रित की।
सायंकाल में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता वन विभाग से श्री रमेश सिंह राणा और श्री तुला राम उपस्थित रहे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के सन्दर्भ में स्वयंसेवकों को अवगत कराते हुए अग्नि से वनों की रक्षा करने और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने के लिए बच्चों को आग्रह किया। तत्पश्चात एन. एस. एस. प्रभारी चंद्र प्रकाश आर्या, अमित कुमार टम्टा, भागीरथी राणा, रमेश सिंह राणा, तुला राम, धर्मेंद्र नित्वाल एवं स्वयंसेवीयों द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नमजला के परिसर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नमजला और आस पास के क्षेत्र में 50 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।