रानीपुर पुलिस एवं सीआईयू ने किया स्मैक तस्करी का भंड़ाफोड़, पांच दबोचे, 66 ग्राम स्मैक बरामद
हरिद्वार । रानीपुर पुलिस एवं सीआईयू ने दो अलग अलग जगह संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मैक की खेप की डिलीवरी देने जा रहे एक गैंग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 66 ग्राम स्मैक बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद स्मैक की कीमत करीब सात लाख है।
जिला पुलिस कार्यालय सभागार में जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पिछले कई दिन से स्मैक की खेप आने की सूचना मिल रही थी। बताया कि रानीपुर पुलिस एवं सीआईयू टीम ने क्षेत्र में एक युवक राशिद पुत्र इनाम निवासी सिसौना भगवानपुर को 15.34 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि दूसरे मामले में पुलिस टीम ने सुमन नगर तिराहे के पास एक कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार सवार युवकों के कब्जे से कुल 51.1 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों के नाम सचिन उर्फ रावण पुत्र महिपाल, अश्वनी पुत्र राजकुमार निवासीगण निवासी रावली महदूद, समीम पुत्र हनीफ और कामिल पुत्र साबिर निवासी गांव बुड्ढाहेड़ी पथरी है। एसएसपी ने बताया कि रावण और अश्वनी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। यूपी के बरेली से स्मैक तस्करी कर लाई गई है। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान, सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह समेत अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।