उत्तराखंड में रेड जोन के शहरी क्षेत्रों को छोड़ कल हर जगह खुलेगी शराब की दुकानें, समय तय
हरिद्वार । लॉकडाउन में लंबे इंतजार के बाद अब मय के शौकीनों के लिए भी राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने अब सोमवार से शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है। ये दुकानें भी शाम चार बजे तक खुलेंगी। केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार अब प्रदेश सरकार ने पूर प्रदेश में अब व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू करने का निर्णय लिया है। केंद्र द्वारा भेजी गई गाइडलाइन में इस बार शराब की दुकानों, सिगरेट और पान मसाला आदि की दुकानों को बंद करने का उल्लेख नहीं किया है। इसी को आधार बनाते हुए अब इन शराब की दुकानों को भी खोलने की तैयारी हो चुकी है। इस वर्ष नई आबकारी नीति जारी होने और नए लाइसेंस जारी करने के बाद पहली बार इन दुकानों के खोलने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। हालांकि, जरूरी नहीं है कि दुकानों के खुलने से ग्राहकों को सभी दुकानों में शराब मिल ही जाए। कारण यह कि कई जिलों में अभी नई दुकानों के लिए स्टॉक नहीं उठ पाया है। ऐसे में नया स्टॉक उठाने के बाद ही शराब दुकानों में उपलब्ध हो पाएगी। प्रमुख सचिव आबकारी आनंदवर्धन ने कहा कि इस बार केंद्र की गाइडलाइन में शराब की दुकानों के संबंध में कोई उल्लेख नहीं किया गया है। इसे देखते हुए अब चार मई से गैर प्रतिबंधित क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोल दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन कराने को कहा गया है।