मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार हिल बाई का निरीक्षण किया, पी डब्लू डी ने 34 करोड़ के कार्य को किया है प्रस्तावित, कुंभ की दृष्टि से बहुत उपयोगी सिद्ध होगा मार्ग
हरिद्वार । आज मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभमेला 2021 में उपयोग में लाने के लिये हरिद्वार हिल बाई का निरीक्षण किया। इसके लिए पी डब्लू डी ने 34 करोड़ के कार्य को प्रस्तावित किया है। मुख्य रूप कुम्भ के दौरान निर्वाध यातायात बनाये रखने के लिये और भूस्खलन कार्य मे मदद के लिये कार्य किया जायेगा। कुंभ की दृष्टि से अभी तक यह मार्ग बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है। इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी पी सी देवली ,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी दीपक कुमार, तकनीकी प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती,सहायक अभियंता अनन्त सैनी तहसीलदार मंजीत सिंह गिल , ओ एस डी मेला महेश शर्मा आदि शामिल रहे।