भगवानपुर विधान सभा में दोनों मंडलों की कार्यसमिति की बैठक आयोजित, कहा-कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाए
भगवानपुर । भगवानपुर विधान सभा में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा के दोनों मंडलों की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री विनय रोहिला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
रविवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला ने कार्यकर्ताओ को लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर विधान सभा व मण्डल स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देकर कहा कि कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर लोकसभा, विधान सभा, जिला, मंडल व बूथ स्तर पर 30 मई से 30 जून तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश जिला व मंडल स्तर तक कमेटी का गठन किया गया है। भाजपा कार्यकताओं व पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि वह पार्टी की ओर से महा जनसम्पर्क अभियान चलाए। जिसके तहत हर कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र में रहने वाले परिवारों से जन सम्पर्क कर उनको पार्टी से जोड़ने का काम कर सके। ताकि पार्टी की ओर से चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं, जिसमे उज्जवला योजना, स्वास्थ्य कार्ड, मुफ्त राशन, पीएम आवास, योग दिवस, आपात कालीन दिवस, कोरोना वैक्सीनेशन, किसान सम्मान निधि सहित अन्य केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुचाएं। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सैनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी, नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल, अजय गोयल, मास्टर सत्यपाल सिंह, राजकुमार कसाना, रचित अग्रवाल, प्रवीण सिंधु, मनोज चोधरी, अमित कुमार, देशराज कर्णवाल, सतीश सैनी, मधु त्यागी, सुशील राठी, मोहित यादव, अनुभव चौधरी, राजेश सैनी, आशीष शर्मा, रूबी सैनी, मिथलेश त्यागी, कलावतो, मलखान सिंह, अनिल चौधरी, नरेश धीमान, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र वर्मा, डॉ. सहगल, सुशील पेगवाल और निर्भय चौधरी आदि मौजूद रहे।