भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने पीएम फंड में दिए ₹51000, इससे पहले सीएम राहत कोष में दे चुके हैं ₹100000
रुड़की । झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बुद्ध पूर्णिमा पर कैंप कार्यालय प्रीत विहार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान बुद्ध को याद किया। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर प्रधानमंत्री राहत कोष मे 51 हजार रुपये का चेक सौंपा। विधायक ने कहा कि हमारा देश भगवान बुद्ध का देश है, जिन्होंने पूरे विश्व में शांति का संदेश दिया। कहा कि आज पूरा पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। भगवान बुद्ध करुणा के सागर है उनकी करुणा, दया और उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे। इस दौरान वैजयंती माला आदि मौजूद रहे। भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर ₹100000 मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए थे । अब उनके द्वारा आज भगवान बुद्ध की जयंती पर पीएम केयर्स में फंड दिया गया है। विधायक के द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान और स्वागत का कार्यक्रम भी कई जगह पर आयोजित किया जा चुका है। उनके द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन किट तैयार खाने के पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।