फर्जी फेसबुक अकाउंट पर पुलिस का लोगो लगाकर सीएम के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार । फर्जी फेसबुक अकाउंट पर पुलिस का लोगो लगाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। सभी क्षेत्रों में इनदिनों सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने के कई मामले सामने आ रहे हैं। हाल में ही फर्जी फेसबुक के अकाउंट बनाकर उनका दुरुपयोग किया जा चुका है। 2 दिन पहले देहरादून में मुख्यमंत्री के खिलाफ अफवाह फैलाई गई ।जिसमें छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस चिन्हित हुए कुछ युवकों से पूछताछ भी कर रही है। वहीं, आज रुड़की में एक युवक ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। इस मामले को लेकर सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित का नाम गर्वित है, जो गांधीनगर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपित ने फर्जी फेसबुक से अभद्र टिप्पणी करने में पुलिस के नाम का इस्तेमाल कर पुलिस की छवि को भी खराब करने की कोशिश की है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही जानकारी यह भी मिल रही है कि आरोपित युवक ने मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही फर्जी फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है। लेकिन पुलिस उसे जल्द ही ढूंढ निकालेगी। ऐसे ही जब विधायक के निजी सचिव मेहंदी रत्ता ने एक रोहित गुप्ता नाम की फर्जी फेसबुक आईडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तो यह फर्जी फेसबुक अकाउंट भी तुरंत डिलीट कर दिया गया था। जानकारी मिल रही है कि रुड़की क्षेत्र में ऐसे फर्जी फेसबुक अकाउंट और भी हैं जिनका चुनाव में उपयोग किया गया। ऐसे फर्जी फेसबुक अकाउंट तो कुछ नेताओं की जानकारी में भी हैं जिनका वह समय-समय पर दुरुपयोग कराते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share