इंटक की रसोई से कराया लोगों को भोजन, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस द्वारा जरूरतमंदों को भोजन वितरित किए जाने का कार्य है जारी, महासचिव राजबीर चौहान ने कहा रोजाना सैकड़ों लोगों को कराया जा रहा है भोजन
हरिद्वार । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के महासचिव राजबीर चौहान के नेतृत्व में भेल स्थित भेल मजदूर कल्याण परिषद के कार्यालय पर रसोई के माध्यम से भोजन वितरण लगातार किया जा रहा है। संगठन के लोगों का दावा है कि हर रोज सैकड़ों लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इस मौके पर फाउंड्री के अध्यक्ष चौधरी सुकरमपाल, बीएस तेजियान, अश्विनी चौधरी, अमित सिंह, संदीप, आशुतोष, सुनील, मंजूर खान, इफ्तार, संजय चौहान, संजय धीमान, अंबरीष कुमार, अमन कुमार, रविंद्र, मुकेश, कैलाश चंद्र प्रधान, मुकेश शर्मा आदि ने सहयोग किया।