खंजरपुर की पार्षद ने जरूरतमंद परिवारों को खाना उपलब्ध कराया, मेयर गौरव गोयल ने की सराहना, कहा लोगों को भोजन उपलब्ध कराना महान पुनीत कार्य
रुड़की । खंजरपुर की पार्षद पूनम देवी द्वारा लगातार छप्पन दिनों से अपने आवास पर ही ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई,जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को उनके द्वारा भोजन वितरित किया गया छप्पनवे दिन आज इसके समापन अवसर पर खंजरपुर पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने पार्षद पूनम देवी एवं पार्षद प्रतिनिधि अजय प्रधान तथा अमिता श्रीवास्तव द्वारा लगातार क्षेत्रवासियों की भोजन सेवा में दिए गए उनके सहयोग के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के चलते इस महामारी में प्रतिदिन इनके द्वारा सैकड़ों लोगों को भोजन वितरित करना एक महान पुनीत कार्य है।इन्होंने जिस सेवाभाव से यह कार्य किया वह किसी भी ईश्वरीय सेवा से कम नहीं है।इस अवसर पर सचिन कुमार,बलदेव जोशी,दिनेश कुमार,सुरेश कपिल वर्मा व आसिफ आदि द्वारा दिए गये सेवा के इस कार्य की मेयर गौरव गोयल ने प्रशंसा की।