भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में चलाया गया स्वच्छता अभियान, सभासद प. मांगेराम ने कहा स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरुरी
भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में सभासद अनुराधा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाई कर्मचारियों ने प्रत्येक गली, नाली को अच्छे ढंग से सफाई की गई। इस दौरान सभासद प. मांगेराम ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। कहा कि स्वच्छता से मनुष्य की सात्विक वृत्ति को बढ़ावा मिला है। हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके उद्देश्यों को समझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमें स्वच्छता के साथ-साथ जागरुक होना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक घर में घर में जाकर सेनीटाइज एवं मास्क वितरित किए जा रहे हैं। इस मौके पर लोगों से अपील भी की है। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्य के लिए ही अपने घरों से निकले। सावधानी ही बचाव है।