डॉ विक्रांत सिरोही को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया, उनके प्रयासों की सराहना की
भगवानपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर के अधीक्षक डॉ विक्रांत सिरोही कोरोना से निपटने के लिए दिन रात जी जान से लगे हुए हैं। भगवानपुर ब्लॉक में जगह-जगह सैनिटाइजेशन एवं लॉक डाउन के नियमों का पालन हेतु लोगों को जागरूक तथा सभी को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। डॉ विक्रांत सिरोही के पास भगवानपुर अधीक्षक के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी रुड़की का भी कार्यभार है और वो दोनों जगह इस महामारी में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं तथा समाज के प्रति उनका योगदान अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक है। डॉ विक्रांत सिरोही के इस योगदान के लिए समाज उन्हें सलाम करता है।आज उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर के स्टाफ एवं फ्रंट लाइन पुलिसकर्मियों की कोरोना की जांच कराई गई । इनमें डॉ सागर प्रताप सिंह. ; डॉ राजीव श्रीवास्तव ;डॉक्टर दीपिका ;डॉ हेमंत डॉ आर पी डिमरी ;डॉ रविंद्र कालरडॉ, हरप्रीत, डॉ मोनिका ;मनोज त्यागी ; अरविंद ; जगदीश नेगी ;मदन मोहन चौहान; संजीव भारद्वाज ;उमेश वर्मा ;उपेंद्र पंकज तिवारी बलराम कुशवाहा; विनोद यादव , मोहित . कुंदन लाल ; हसीन अली; सिद्धार्थ ;भोपाल ;पप्पू इत्यादि प्रमुख रहे।