सीएम राहत कोष में दिए 3.21 लाख रुपए, औद्योगिक सलाहकार ठाकुर संजय सिंह ने मुख्यमंत्री को सौंपे चेक, उद्योगों के विकास के लिए भी कई सुझाव दिए
रुड़की । औद्योगिक मित्रों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 3.21 लाख रुपये का चेक सौंपा। साथ ही उद्योगों के विकास के लिए कई सुझाव भी प्रस्तुत किए। इससे पहले भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये की राहत राशि जमा करा चुके हैं। सोमवार को औद्योगिक सलाहकार ठाकुर संजय सिंह ने देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उद्यमियों की ओर से एकत्र की गई सहायता राशि का चेक सौंपा। यह धनराशि फेरोटेरो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड लकेश्वरी और नौलक्खा सरफक्टेंस भगवानपुर द्वारा दी गई है। इस दौरान उनके साथ शहर विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद थे।