उत्तराखंड में सोमवार को आए 56 कोरोना पॉजिटिव केस, कुल संक्रमित हुए 1411, हरिद्वार जनपद में मिले 9 मरीज, एक मरीज को छोड़कर बाकी सभी प्रवासी उत्तराखंडी
देहरादून । उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 56 नए केेस सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में मरीजों की संख्या 1411 हो गई है। वहीं अब तक 663 मरीज ठीक को चुके हैं। आज देहरादून में पांच, बागेश्वर, चंपावत व रुद्रप्रयाग में दो, चमोली, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में एक, पौड़ी में चार, टिहरी में 28 और हरिद्वार में नौ संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में मिले केवल एक संक्रमित को छोड़कर बाकी सभी प्रवासी उत्तराखंडी हैं। आज दोपहर जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।