इंटर डॉयरेक्टरेट शूटिंग प्रतियोगिता तिरुचिरापल्ली में विजयी कैडेटों का गर्मजोशी से किया गया स्वागत, कहा-एनसीसी कैडेट्स उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समूचे राष्ट्र में अपना और शहर का नाम रोशन कर रहे
रुड़की । बटालियन परिसर में कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश ने गुरुवार को इंटर डॉयरेक्टरेट शूटिंग प्रतियोगिता तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) में विजयी कैडेटों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के एनसीसी कैडेट्स लगातार एनसीसी गतिविधियों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और समूचे राष्ट्र में अपना और शहर का नाम रोशन कर रहे हैं।
एनसीसी के इंटर डॉयरेक्टरेट शूटिंग चैंपियनशिप कैंप का आयोजन तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु में किया गया था। कैंप में उत्तराखंड से 16 कैडेटों का चयन हुआ था। इसमें 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के चार कैडेटों ने अंडर ऑफिसर अनमोल चौहान (बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की) 22 एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान और सिल्वर मेडल, कैडेट नित्या सारस्वत (सेंट एंस सिनियर सेकेंडरी स्कूल, रुड़की) 22 एयर पिस्टल शूटिंग महिला वर्ग में प्रथम स्थान व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर रुड़की नगर का मान बढ़ाया है। कैंप में आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर के एनसीसी कैडेट सार्जेंट अनंत चौहान ने इसी साल कोलकता में आयोजित की जाने वाली जीवी मावलंकर 2024 शूटिंग प्रतियोगिता में चयनित होकर विद्यालय एवं 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की का नाम रोशन किया है।