कलियर के मूलदासपुर में बिना अनुमति के आम के हरे भरे पेड़ों पर रात के अंधेरे में चला दी आरी, वन विभाग की टीम ने कलियर से लकड़ियों को किया बरामद

कलियर के मूलदासपुर में बिना अनुमति के आम के हरे भरे पेड़ों पर रात के अंधेरे में चला दी आरी, वन विभाग की टीम ने कलियर से लकड़ियों को किया बरामद

कलियर । क्षेत्र स्थित मूलदासपुर माजरा गांव के जंगल में आम के करीब दो दर्जन हरे भरे पेड़ों पर आरी चला दी। वन विभाग की टीम ने कलियर से लकड़ियों को बरामद किया। वन विभाग और उद्यान विभाग ने खेत मालिक और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। कलियर विधान सभा क्षेत्र के गांव मुलदासपुर माजरा के जंगल में बिना अनुमति के आम के हरे भरे पेड़ों पर रात के अंधेरे में आरी चला दी। आम की लकड़ियों को ठिकाने लगा दिया। सूचना पर वन विभाग के एसडीओ साधुलाल, रेंजर विनय राठी मौके पर पहुंचे। जांच में वन विभाग और उद्यान विभाग को दो दर्जन से अधिक आम के पेड़ कटे मिले। वन विभाग की टीम ने एसडीओ साधुलाल के नेतृत्व में कलियर में लकड़ियों की तलाश में छापेमारी की। वन विभाग की टीम ने काटे गए आम के पेड़ों को कलियर से बरामद कर लिया। वन विभाग के एसडीओ साधुलाल ने बताया कि मूलदासपुर माजरा के जंगल से काटे गए आम के पेड़ों की लकड़ियों को कलियर से बरामद कर लिया गया है। वन विभाग की ओर से खेत मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। उद्यान विभाग की निरीक्षक राधा ने बताया कि खेत मालिक के खिलाफ बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई हैं। टीम में एसडीओ साधू लाल, रेंजर विनय राठी, वन दरोगा नरेंद्र कुमार, करूण सैनी और हेमंत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share