रोशनाबाद । औरंगाबाद के युवा प्रांचल प्रजापति ने अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण कर युवाओं के साथ-साथ हर व्यक्ति को संदेश दिया कि ऐसे खुशी के मौके और बेहतर बनाने के लिए पौधरोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खासकर युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर होना चाहिए जिससे हम सभी का जीवन सुरक्षित कर सकें। समाजसेविका संगीता प्रजापति ने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करके शहर को हरा भरा बनाएं तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें, ताकि गांव हो या शहर हरा भरा रह सके। हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए। सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। जितने अधिक पेड़ होंगे, पर्यावरण उतना ही स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि वनों की संख्या लगातार कम हो रही है, जिससे धरती के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस मौके पर विवेक प्रजापति, यश प्रजापति, सरिता प्रजापति, सावित्री प्रजापति, अशोक प्रजापति आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply