रुड़की: माधोपुर प्रकरण में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बड़ा खुलासा, मृतक वसीम के चाचा ने गायब की थी स्कूटी और मांस

 

रुड़की । गोवंश संरक्षण स्क्वॉड को देखकर तालाब में कूदकर डूबने से हुई वसीम की मौत के मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बड़ा खुलासा हुआ है। फुटेज में वसीम का चाचा स्कूटी और संरक्षित पशु का मांस ले जाते नजर आ रहा है। पुलिस फुटेज की जांच कर मृतक के चाचा और अन्य की तलाश कर रही है। हरिद्वार गोवंश संरक्षण स्क्वॉड को 24 अगस्त की रात को सूचना मिली थी कि रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित माधोपुर गांव के पास एक युवक संरक्षित पशु का मांस ले जा रहा है। सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश की थी। टीम को देखकर युवक मौके पर ही स्कूटी छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस से बचने लिए युवक ने एक तालाब में छलांग लगा दी थी। तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट कर हत्या कर शव को तालाब में फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस से अभद्रता कर दी थी। मौके से स्कूटी और मांस गायब कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में तीन अलग-अलग केस दर्ज किए थे। साथ ही मांस बरामद कर लिया था। पुलिस स्कूटी की तलाश कर रही है। अब इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बड़ा खुलासा हुआ है। सीसीटीवी कैमरे में मृतक का चाचा इसरार स्कूटी और संरक्षित मांस लेकर घटनास्थल से फरार होता नजर आ रहा है। गांव में एक घर में वह सुबह करीब सात बजे स्कूटी लेकर पहुचा था। फुटेज में वह स्कूटी से बोरा लेकर घर के अंदर जाता नजर आ रहा है। जबकि घर के अंदर से वह दूसरे बोरे में निकलता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share