छात्रों की सफलता में शिक्षकों का योगदान अहम: ममता राकेश, शिक्षक दिवस पर बीडी इंटर काॅलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
भगवानपुर । शिक्षक दिवस के अवसर पर बीडी इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र को माल्यार्पण किया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस पर भाषण, कविताएं, और शायरी प्रस्तुत की गई। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों का भविष्य संवारने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। शिक्षकों की लगन से ही छात्र सफलता हासिल करते हैं । शिक्षा के क्षेत्र में भगवानपुर क्षेत्र का नाम लगातार रोशन हो रहा है। यहां के मेधावी सफलता हासिल कर रहे हैं। प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है इसलिए सभी शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए छात्रों का भविष्य संवारने का कार्य कर रहे है। इस मौके पर सत्यनारायण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय प्रधान, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता, पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती सुदेश अरोड़ा, रियासत अली, संजय पाल,निखिल अग्रवाल, डा विजय त्यागी,रजत बहुखंडी,नेत्रपाल,सुधीर सैनी,जुल्फकार, सैयद त्यागी,बृजमोहन,रोहित, अनुदीप,पारुल शर्मा,पारुल सैनी,रितु वर्मा,अर्चना पाल, संगीता गुप्ता,निधि तथा तनु आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल सुंदर एवं व्यवस्थित संचालन शिक्षिका श्रीमती कल्पना सैनी एवं कक्षा 12 की छात्रा सादिया ने किया।