किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराएं जा रहे हैं कृषि रसायन, गन्ना विकास परिषद इकबालपुर रुड़की के द्वारा गांव बेहडेकी‌ सैदाबाद में किसान संगोष्ठी का आयोजन

रुड़की । उत्तराखंड गन्ना विकास विभाग के तत्वाधान में गन्ना विकास परिषद इकबालपुर रुड़की के द्वारा आज ग्राम बेहडेकी‌ सैदाबाद, हरिद्वार में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी का शुभारंभ एस सी डी आई (डिप्टी) रूड़की, बी०के०चौधरी द्वारा किया गया । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बी० के०चौधरी ने कहा कि चन्द्र सिंह धर्मशक्तु आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखंड के निर्देशन पर किसान हित के लिए विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है । किसानों को अनुदान पर कृषि रसायन उपलब्ध करायें जा रहे हैं जो इच्छुक किसान हैं वह गन्ना समिति के माध्यम से कृषि रसायन प्राप्त करने की मांग कर सकते हैं , उनके द्वारा बताया है कि शरद कालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान अपने गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम से गन्ना बीज कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी एवं गन्ना अनुसंधान संस्थान काशीपुर से बीज मंगवा कर अपनी बुवाई कर सकते हैं । गन्ना बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्राथमिकता के आधार पर मंगाया जाएगा । अच्छी किसान हितेषी गन्ना आपूर्ति नीति के लिए किसानों ने गन्ना आयुक्त महोदय का धन्यवाद दिया । गन्ना विकास निरीक्षक इब्राहिम एवं राजीव कुमार पवार द्वारा विभागीय योजनाओं से जुड़कर किसानों को लाभ लेने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । प्रचार अधिकारी अमित कुमार सैनी द्वारा गन्ने में लगने वाले रोग एवं उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई । सहायक प्रचार प्रसार अधिकारी मनोज कुमार लांबा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया एवं बीज उपचार एवं भूमि उपचार के बारे में जानकारी । गन्ना विकास निरीक्षक सुरेंद्र पवार द्वारा पड़ी प्रबंधन एवं गाने की बुवाई के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । गन्ना पर्यवेक्षक सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि सहफसली खेती से दोहरा लाभ कमाया जा सकता है। किसानों द्वारा बकाया भुगतान के बारे में अधिकारियों से मांग की गई जिस पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बी के चौधरी द्वारा बताया कि विभाग द्वारा लगातार गन्ना मूल्य भुगतान के प्रयास किया जा रहे हैं । यदि शीघ्र भुगतान नहीं होता है तो चीनी मिल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की रिपोर्ट उच्च स्तर को प्रेषित की जाएगी । विभाग के लिए किसान हित सर्वोपरि है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद सिंह बिष्ट मनोज कुमार लांबा सुरेंद्र सिंह राजीव कुमार पवार राजपाल सिंह आवेश कुमार शशि भूषण अमित त्यागी आशीष चंद्र मोहित त्यागी अनंत त्यागी अंकुल त्यागी पवन कुमार बृजमोहन त्यागी आदेश कुमार ओंकार सिंह विपिन सुधीर नरेश दुष्यंत विकास रोहित राकेश कुमार सरवन त्यागी अभिमन्यु त्यागी सत्यम त्यागी सोना निराकार मोती मनोज बृजभूषण पाल सिंह कल सिंह रहे, अनदित आवेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *