शरदकालीन गन्ना बुवाई अधिकतम उत्पादन करके अधिकतम लाभ कमा सकते हैं किसान, गन्ना विकास परिषद द्वारा भलस्वागाज में किसान संगोष्ठी का आयोजन

रुड़की। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तराखण्ड के तत्वाधान में गन्ना विकास परिषद द्वारा भलस्वागाज में किसान संगोष्ठी एवं किसान समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संगोष्ठी एवं समाधान कार्यक्रम का शुभारंभ एस सी डी आई (डिप्टी) रूड़की, बी०के०चौधरी एवं अंगिरा सिंह, जिला गन्ना सांख्यिकी प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बी के चौधरी ने कहा कि परिक्षेत्र के अन्तिम पायेदान के किसानो तक विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका लक्ष्य है।

किसानों को संगोष्ठी के माध्यम से योजनाओं का लाभ मिल रहा। जागरूक किसानों को योजनाओं का लाभ पहले मिलता है। शरद कालीन गन्ना बुवाई हेतु किसानों की आवश्यकता अनुसार , गन्ना प्रजातियों का गन्ना बीज राज्य एवं राज्य के बाहर के शोध केंद्रो से मंगवाकर बुवाई करायी जा रही है। अंगिरा सिंह जिला गन्ना सांख्यिकी प्रभारी द्वारा बताया गया कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई की जा रही है। किसान शरदकालीन गन्ना बुवाई अधिकतम उत्पादन करके अधिकतम लाभ कमा सकते हैं। गन्ना विकास निरीक्षक इब्राहिम द्वारा पेड़ी प्रबंधन, एवं कीट नियंत्रण के बारे में जानकारी दी।

गन्ना विकास निरीक्षक अमित कुमार सैनी द्वारा सहफसली खेती की आवश्यकता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सी डी आई राजीव कुमार पंवार द्वारा खाद तथा उर्वरक के संतुलित उपयोग के बारे में जानकारी दी । मनोज लाम्बा द्वारा बताया गया कि नवीनतम प्रजातियां के चयन किस प्रकार से किया जाए इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकुमार सुनील कुमार कुशलपाल अमित कुमार मनोज कुमार, राशिद , योगेश कुमार अमरीश राणा , ब्रजपाल , राजेन्द्र, शिव कुमार रमेश सिंह, सन्दीप राजकुमार आदि रूप से उपस्थित रहे ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *