पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर भैंसवाल के प्रधानाचार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने शिक्षा महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन, कहा-प्रधानाचार्य का संस्था की ओर कोई ध्यान नहीं, अन्य गतिविधियों में रहते हैं शामिल
भगवानपुर । सिकंदरपुर भैंसवाल के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर अनुशासन संबंधी कोई भी प्रभाव नहीं है। ना ही स्कूल में पढ़ाई संबंधित गतिविधियों उचित है। यह आरोप लगाकर सिकंदरपुर भैंसवाल के कुछ ग्रामीणों ने शिक्षा महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाचार्य भिंकम सिंह प्रबंधकीय स्कूलों में चार्ज लेकर अनुचित गतिविधियों में शामिल रहते हैं। जिस कारण स्वयं संस्था के ऊपर कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत दिनों इस संबंध में भगवानपुर उपजिलाधिकारी के समक्ष भी रखी गई थी जिसपर कोई संझान नहीं लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी उपरोक्त प्रकरण की शिकायत सचिव विद्यालय शिक्षा परिषद को कर चूके है । ग्रामीणों ने शिक्षा महानिदेशक से विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए भिंकम सिंह को पी. एम. श्री विद्यालय सिकंदरपुर भैंसवाल से हटाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में खालिद पुंडीर, मुन्तजिर, संजय, संदीप, राव अजीम, नसीम, वसीम, बबलू, मेहरबान, नदीम, सिदककी आदि मौजूद रहे।