किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी: सुशील राठी, उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी का पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ
मंगलौर । आज उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेडी का पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ मिल प्रबन्धन के अधिकारियों, किसानों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विद्वान पंडित शिवम शर्मा द्वारा प्रातः 10:30 बजे विधि विधान से मंत्रोच्चारण कर पूजा-अर्चना के बाद किया गया। इसके उपरान्त सुशील राठी, चेयरमैन प्रतिनिधि लिब्बरहेडी समिति द्वारा कॉटा संख्या-1 पर कृषक प्रदीप कुमार पुत्र निरंजन सिंह ग्राम हरजौली जट की बैलगाडी के तौल हेतु फीता काटकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया।
इसी प्रकार कॉटा संख्या-2 पर गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी चेयरमैन ब्रजपाल सिंह व सुन्दर सैनी चेयरमैन सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, इकबालपुर द्वारा कृषक हसनैन पुत्र महमूद ग्राम बिझौली की ट्रॉली के तौल हेतु फीता काटकर गन्ना तौल प्रारम्भ किया गया। जिसमें मिल प्रबन्धन के अधिकारी एल. एस. लाम्बा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अनिल सिंह अपर महाप्रबन्धक (गन्ना), सुनील मलिक विभागाध्यक्ष (गन्ना विकास), विनय गौड महाप्रबन्धक इंजीनियरिंग, विजय मलिक विभागाध्यक्ष विद्युत, आर. मणि त्रिपाठी विभागाध्यक्ष उत्पादन एवं कृषक बाबूराम थिथकी, सतवीर सिंह व धर्मेन्द्र सिंह लिब्बरहेडी, सेठपाल सिंह रामनगर, विजय कुमार मखदूमपुर, आदित्य प्रधान खेडाजट, राजीव पूर्व ब्लॉक प्रमुख बसवाखेडी, राजेन्द्र सिंह, नरेशपाल भरतपुर के अतिरिक्त श्यामवीर सैनी गन्ना राज्य मंत्री, अनन्त सिंह सचिव प्रभारी सहकारी गन्ना विकास समिति लि० लिब्बरहेडी, युवराज सिंह वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी एवं चीनी मिल अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
तदोपरान्त चीनी मिल क्षेत्र के किसान भाईयों, सरकारी विभाग, चीनी मिल के सभी कर्मचारीगणों के लिए लंगर का आयोजन किया गया। चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एल०एस० लाम्बा द्वारा क्षेत्र के सभी किसान भाईयों को धन्यवाद दिया गया एवं यह भी बताया गया कि लिब्बरहेडी चीनी मिल प्रदेश में पेराई सत्र प्रारम्भ करने में अग्रणी है। चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा किसानों से यह अनुरोध किया गया कि वह अपना गन्ना औने-पौने दामों में कोल्हूओं पर न डाले, कोल्हूओं पर गन्ना डालने से किसान का बेसिक कोटा कम हो जाता है तथा कृषक को उसका लाभ नहीं मिल पाता। अतः सभी किसान भाई अपना समस्त गन्ना चीनी मिल पर ही आपूर्ति करें। चीनी मिल गत वर्ष की भाँति किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान करने में अग्रणी रहेगी। चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबन्धक द्वारा कृषक भाईयों से अनुरोध किया है कि सभी किसान भाई ताजा, साफ-सुथरा, जड-पत्ती एवं अगोला रहित गन्ना मिल में आपूर्ति करें। चीनी मिल द्वारा सभी किसान भाईयों की समस्याओं का निस्तारण समय से किया जाएगा ।