जंगली जानवरों को कृषि क्षेत्र में आने से रोका जाए, गाड़ोवाली गांव में वन अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच महत्वपूर्ण बैठक

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक वन विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम गाड़ोवाली में संपन्न हुई। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री हरिद्वार आशु चौधरी ने किया। ग्रामीण क्षेत्रों के गांव जमालपुर कलां, बहादरपुर जटृ ,गाड़ोवाली, पंजनहेड़ी,अजीतपुर, कटारपुर, सराय ,मिश्रपुर, जियापोता, सराय आदि क्षेत्रों में लगातार जंगली हाथियों की दहशत बढ़ती ही जा रही है। जिसको लेकर आज यह बैठक संपन्न हुई। ग्राम वासियों ने बताया कि प्रतिदिन हाथियों से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है और अब तो क्षेत्र में रहने वाला आम जनमानस भी सुरक्षित नहीं है। किसानों ने अपने समस्या विभाग के आला अधिकारियों से बताई। बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह को भी किसानों की समस्या से अवगत कराया गया जंगली जानवरों के द्वारा हो रही लगातार फसलों के नुकसान के मुआवजे के लिए किसानों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। जिसको लेकर उप जिलाधिकारी ने अति शीघ्र क्षेत्र में कैंप लगाकर सभी किसानों की मुआवजा की समस्या का समाधान किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को कहा कि किसानों की समस्या हम सब के लिए प्रार्थनीय है। जिसको लेकर हम सभी को मिलजुल कर अति शीघ्र समाधान करना होगा। राज्य की पुष्कर सिंह धामी की सरकार सभी सम्मानित किसानों एवं आम जनमानस के लिए हर समय समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर खड़ी है।

डीएफओ हरिद्वार वैभव सिंह ने बैठक में सभी किसानों की समस्या सुनते हुए सभी को आश्वासन दिया कि यह समस्या पिछले कुछ सालों से निरंतर चली हुई आ रही है लेकिन अब हम सभी को मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर समस्या से निजात दिलाना ही होगा।डीएफओ हरिद्वार ने एक सप्ताह के अंदर-अंदर जिले के सभी क्षेत्राअधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में सजक रहने के साथ-साथ निर्देशित किया कि किसानों से सुझाव लेकर अति शीघ्र कार्रवाई करनी होगी। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने बताया कि बीते दिन ग्राम गाड़ोवाली में हाथी ने एक किसान के ऊपर हमला कर दिया था जो की गंभीर रूप से घायल हो गए थे किसान ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी। आज इस पूरे विषय को लेकर सभी ने हाथियों की रोकथाम पर वार्ता की,आज कि इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्र के लगभग 12 गांव के सम्मानित ग्राम प्रधान व लोग उपस्थित रहे जिन्होंने अपने-अपने सुझाव वन विभाग के आला अधिकारियों को दिए साथ ही बैठक में उपस्थित किसानों ने हर समय इस विषय को लेकर सहायता करने के लिए तैयार रहेगा।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, डीएफओ हरिद्वार वैभव कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह,भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी, वन विभाग एसडीओ हरिद्वार संदीपा शर्मा, एसडीओ रुड़की शिवी जोशी, वन्यजीवक प्रतिपालक अजय लिंगवाल, रेंजर हरिद्वार शैलेंद्र सिंह नेगी, रेंजर श्यामपुर पंकज ध्यानी, रेंजर चिड़ियापुर हरीश गैरोला, खानपुर मोहन सिंह रावत, रेंजर राजाजी क्षेत्र बी० डी० तिवारी,ग्राम प्रधान जमालपुर कला हरेंद्र चौधरी, ग्राम प्रधान बहादरपुर जटृ राजेश वर्मा, ग्राम प्रधान सराय मनीष कुमार, ग्राम प्रधान जियापोता, ग्राम प्रधान गाड़ोवाली प्रतिनिधि नफीस अंसारी, उपवनक्षेत्राधिकारी, गजेंद्र सिंह, वन दरोगा शैलजा,
चौधरी राजाराम सिंह,अरुण पंडित, कल्याण चौधरी, डॉ विक्रम सिंह, ऋषिपाल गांधी, विशाल चौधरी, इरफान अंसारी, नईम अंसारी, मुकर्रम अंसारी, यशपाल सिंह, सुप्रीत चौधरी, बृजपाल सैनी, इनायत अंसारी, गुलशनम, अभिषेक नौटियाल, सत्य कुमार, मनीषा रावत, रूपा सैनी, प्रदीप कुमार, गौतम राठौड़, अमित सैनी, हेमा यादव, दुष्यंत सैनी, मनोज कुमार, सुनील कुमार, जगबीर सिंह,राज सिंह, प्रमोद सिंह, तौसीफ अंसारी, जयप्रकाश सिंह, दीपेंद्र सिंह संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share