हरिद्वार: स्मैक लेकर देहरादून बेचने जा रहे बिजनौर के एक आरोपी को गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 29 ग्राम स्मैक बरामद
हरिद्वार । श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक लेकर देहरादून बेचने जा रहे बिजनौर के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 29 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि भीम आर्मी के नेता से आरोपी स्मैक लेकर देहरादून में सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, बुधवार की देर शाम चंडीघाट चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बिष्ट टीम के साथ नीलेश्वर महादेव मंदिर के आगे हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी श्यामपुर कांगड़ी की तरफ से एक काले मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर वह तेजी से बाइक को पीछे मोड़कर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि तलाशी लेने पर बाइक सवार शांतनु कुमार सैनी निवासी ग्राम जीतपुर पडली थाना नगीना जिला बिजनौर यूपी के कब्जे से 29 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी भीम आर्मी के बिजनौर जिला महासचिव राहुल चौधरी निवासी नेमतपुर पोस्ट जौनपुर पाडली थाना किरतपुर जिला बिजनौर से स्मैक खरीदकर देहरादून में बेचने जा रहा था। राहुल चौधरी की तलाश की जा रही है।