संदिग्ध वाहन को रोकने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को कुचलने का प्रयास, अकुंश पंडित घायल, कार से बरामद अवशेष को भी जांच के लिए भेजा
भगवानपुर । कस्बे में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि एक कार में गोमांस ले जाया जा रहा है तो हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कार को रोकने का प्रयास किया तो उनको कुचलने की कोशिश की गई। जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अकुंश पंडित घायल हो गए। इस मौके पर विक्की पंडित, सागर राणा, अमित शर्मा, नीशू प्रजापति, आकाश धीमान, लविश यादव आदि मौजूद रहे। शुक्रवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि सिकरोढ़ा से आ रही एक कार में गोमांस ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने पर कार्यकर्ताओं ने कार को रोकने का प्रयास किया तो उनको कुचलने की कोशिश की गई। किसी तरह कार्यकर्ताओं ने कार को रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ कार सवार दो युवकों की जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। कार में बरामद अवशेष को भी जांच के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।