युवाओं को खेल भावना से आगे बढ़ने की जरूरत है: राजेंद्र चौधरी, रुड़की महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने किया टीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
रुड़की । रुड़की महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने पाडली गुज्जर में टीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। इस मौके पर टूर्नामेंट आयोजक कासिफ भाई, आबिद अली, मुस्तकीम अहमद जिला कांग्रेस महामंत्री, युवा कांग्रेस नेता शरिक अहमद आदि मौजूद रहे।