भगवानपुर: किसानों की बिजली की समस्याओं को लेकर भाकियू अंबावता ने भेजा यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन, किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग की
भगवानपुर । भाकियू अंबावत के कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम के प्रबंधक निदेशक के नाम एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता भगवानपुर को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने विभाग से संबंधित समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से भाकियू अंबावत के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष सिंह ने कहा कि उत्तराखंड कृषि प्रधान राज्य है। ऐसे में यहां पर सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि किसानों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बिना नोटिस के किसानों के कनेक्शन काटना बिलकुल गलत है। कनेक्शन काटने से पहले किसानों को नोटिस भेजने की व्यवस्था होनी चाहिए।
उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के व्यवहार में सुधार करने और बिजली कटौती बंद करने की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष आजम खान ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा लगातार किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मांगे नहीं पूरी हुईं तो आंदोलन करने को किसान मजबूर होंगे। इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव शौकीन अली, मीडिया प्रभारी आशोक जैन, मुजम्मील, मोहित, अजब सिंह आदि मौजूद रहें।