भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बिंडूखड़क गांव में किया सड़क का उद्घाटन, बोलीं-सभी वर्गों को साथ लेकर किया जा रहा विधानसभा क्षेत्र का विकास
भगवानपुर । बृहस्पतिवार को विधायक ममता राकेश ने क्षेत्र के बिन्दू खड़क गांव में सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान विधायक का ग्रामीणों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश ने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति वे संकल्पित हैं।
प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में सभी जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे।
ग्रामीणों ने विधायक को गांव की कुछ समस्याओं से अवगत कराया। कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने कहा कि हर वर्ग को साथ लेकर विकास कार्य कर रहे हैं। इस दौरान राजपाल प्रधान, करण प्रधान, विपिन चौधरी, अवनिश चौधरी, अंकुश चौधरी, सतीश, चरण सिंह, वेदपाल चौधरी, सुमित चौधरी, गौरव चौधरी, राजेश, अनुज, महावीर, पीरतम, महीपाल, मुकेश आदि लोग साथ रहे।