भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने शाहपुर में किया सड़क का उद्घाटन

भगवानपुर । भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने शाहपुर में सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। दिन-प्रतिदिन विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए जा रहे हैं। कहा कि जनता की समस्याओं के लिए वह 24 घंटे उपलब्ध हैं। एक फोन पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार थमने नहीं दी जाएगी। उत्तराखंड में विकास के मामलों में प्रथम विधानसभा रखने का उन्होंने संकल्प लिया है। इस दौरान सलीम अहमद, सलमान प्रधान, इमरान डीलर, अतर सिंह, राजेंद्र, आदिल शाद, धीर सिंह, मंगलू, मेम्यु, विपिन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share