आकाश इंस्टीटयूट ने लांच किया एंथे-2024, परीक्षा में सातवीं से बारहवीं के तक के छात्र हो सकेंगे शामिल, 19 से 27 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी परीक्षा
हरिद्वार । आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे के 15 वर्ष पूरे होने पर एंथे-2024 लांच की है। परीक्षा कथा सात से बारहवीं के तक के छात्र शामिल हो सकेंगे। आकाश इंस्टीट्यूट के डिप्टी डायरेक्टर प्रवीण कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि एंथे-2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। परीक्षा 19 से 27 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड चुन सकते हैं। ऑफलाइन परीक्षा 20 से 27 अक्तूबर तक इंस्टीट्यूट के सभी 315 केंद्रों पर सुबह साढ़े दस से साढ़े ग्यारह बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि ऑनलाईन परीक्षा 19 से 27 अक्तूबर के बीच किसी भी समय दी जा सकती है। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार एक घंटे का स्लॉट चुन सकते हैं। परीक्षा एक घंटे की होगी। कुल 90 अंकों की परीक्षा में 40 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जो छात्रों की कक्षा और उनके विषयों के आधार पर होंगे। प्रवीण कुमार गोयल ने बताया कि परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले टॉप 5 छात्रों को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर की पांच दिवसीय यात्रा पर ले जाया जाएगा। यात्रा का पूरा खर्च इंस्टीट्यूट वहन करेगा। इसके अलावा टॉप 20 छात्रों को फीस में पूरी छूट दी जाएगी व कैश रिवार्ड भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने से छात्रों को ऑब्जेक्टिव परीक्षा व समय प्रबंधन का अनुभव भी मिलता है। जिसका उन्हें आगे चलकर बहुत लाभ होता है। इस दौरान असिस्टेंट डायरेक्टर डा.रंजन सिंह, ब्रांच हेड रवि नगलान व एरिया बिजनेस हेड राहुल कुमार मिश्रा मौजूद रहे।