लोकतांत्रिक जनमोर्चा ने शहरी विकास मंत्री पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया, पीएम को पत्र लिखकर बताया हत्या की दो घटनाओं में मुआवजा देने की घोषणा के बावजूद सरकार ने पीड़ितों को 3 वर्षों से मुआवजा नहीं दिया

रुड़की । लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की ने उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। इस संबंध में लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि हत्या की दो घटनाओं में मुआवजा देने की घोषणा के बावजूद सरकार ने पीड़ितों को 3 वर्षों से मुआवजा नहीं दिया। प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में 27 अप्रैल 2017 के ग्राम हल्लु माजरा के पूर्व प्रधान मांगेराम सैनी हत्याकांड, 4/ 5 अगस्त 2017 के शेरपुर निवासी इंदर सिंह सैनी व मेघराज सैनी के दोहरे हत्याकांड का उल्लेख करते हुए सैनी ने बताया कि पीड़ितों के घरों पर जाकर स्वयं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने शेरपुर के दोहरे हत्याकांड में ढाई ढाई लाख रुपए, मांगेराम सैनी हत्याकांड में तीन लाख रुपए की घोषणा की थी । कौशिक की घोषणा समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई। पत्र में भगवानपुर के 27अप्रैल2018 के लाव्वा निवासी राजसिंह सैनी, उसकी पत्नी बबली, पुत्र प्रदीप के तिहरे हत्याकांड का उल्लेख करते हुए बताया कि कौशिक यहां पीड़ितों को सांत्वना देने भी नहीं पहुंचे उधर मुआवजा की धनराशि प्राप्ति के लिए पीड़ित कौशिक के घर व कार्यालय के चक्कर लगाकर थक गए हैं। सैनी ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वे या तो घोषित मुआवजा पीड़ितों को दिये जाने के आदेश सरकार को दें या फिर सरकार अपनी घोषणा को वापस ले ताकि पीड़ितों की गरीबी का और मजाक ना बन सके।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *