गमगीन माहौल के बीच अंबरीश कुमार का अंतिम संस्कार, बेटी प्रियंवदा ने दी मुखाग्नि

हरिद्वार । कांग्रेस के दिग्गज नेता और हरिद्वार के पूर्व विधायक अंबरीश कुमार का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल के बीच कनखल स्थित श्मशान घाट में हुआ। उनकी बेटी प्रियंवदा ने उन्हें मुखाग्नि दी। समर्थकों ने नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। ज्वालापुर स्थित घर से उनके शव को रेल चौकी के पास तक पैदल ही लाया गया। उस दौरान कई सौ लोगों ने उन्हें कांधा दिया। भारी भीड़ के साथ उनके शव को कनखल श्मशान घाट लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा, विधायक काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश, राजेश शुक्ला, प्रदीप बत्रा, रुड़की मेयर गौरव गोयल, संजय गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पुरुषोत्तम शर्मा, अरविंद शर्मा, मुरली मनोहर, देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व दर्जाधारी धीरेंद्र प्रताप, अशोक शर्मा, हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, विकास चौधरी, राजवीर चौहान, श्रमिक नेता आरती धीमान व्यापारी नेता कैलाश केशवानी, श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जैन, भाजपा नेता नरेश शर्मा, प्रवक्ता युवा कांग्रेस वरुण बालियान, आकाश भाटी, नितिन तेश्वर, शुभम अंग्रवाल, पार्षद कैलाश भट्ट, महावीर वशिष्ठ, अनिल वशिष्ठ, शुभम मेंडोला, लखन लाल चौहान, महेंद्र अरोड़ा, राजन मेहता, विक्रम भुल्लर सतविंदर सिंह, शुभम जोशी, यागिक वर्मा समेत हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी।
