भगवानपुर पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते युवक को गिरफ्तार किया, नगदी और सट्टे की पर्ची बरामद
भगवानपुर । रविवार रात भगवानपुर पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जैसे ही पुलिस की गश्त सिरचन्दी गांव के समीप पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ था। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह इधर-उधर भागने लगा। कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जुल्फान निवासी सिरचन्दी बताया। तलाशी के दौरान उसके पास डायरी, पेन व सट्टे के नंबर लिखी पर्ची के साथ 4120 रुपये की नगदी भी बरामद की गई। उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करा दिया गया है।